Monday, November 26, 2012

पूर्ण आहुति !!



उजास भी स्वाहा !
अन्धकार भी स्वाहा !

विश्वास भी स्वाहा !
अविश्वास भी स्वाहा ! 

लगाव भी स्वाहा !
अलगाव भी स्वाहा !

एहम भी स्वाहा !
वहम भी स्वाहा ! 

स्मृत भी स्वाहा !
विस्मृत भी स्वाहा !

अस्तित्व भी स्वाहा !
वर्चस्व भी स्वाहा !

कर्म भी स्वाहा !
कर्माण्ड भी स्वाहा !

आज भी स्वाहा !
कल भी स्वाहा !

तन भी स्वाहा !
मन भी स्वाहा !

मैं भी स्वाहा !
मेरा भी स्वाहा !

और इसी के साथ सम्पूर्ण हुयी 
मेरी पूर्ण आहुति !!