Tuesday, August 23, 2016

The Moon and me


In the dark night , sitting alone
when i was peeping out of the window
I heard some tapping above my head
Oh! and what I see
The blue and round shining moon
gazing and smiling straight at me
putting a questioning glance at me
"why are you in a pensive mood ?"
.
I tried to manage a faint smile
nothing...nothing....just like that
Really nothing.....just like that
A drop of water fell on my knees,
was it mine from the moist eyes
or the wind has brought
carrying far from the altair -
my lost star ; somewhere in the sky
.
My eyes searched again to see
but to found just the star less sky
And the moon above the clouds
with his silent murmurs in my ears
"The clouds are high to hide the stars.
Till the rain cleanses the sky,
I'll be there beside your window
Giving company to each other."
.
"But why you are here
and not in the sky ?"
He whispered softly barely to hear
"Shhh shh ! ; I was running to hide
away from the clouds
when i heard your heart moan
I thought you need a company
Can you hide me in your heart ?"
.
I opened up my both the arms
to envelope the moon
within my bosom
to fill the empty space of heart
and moon begins to cast its spell
spreading love and peace within
soothing down inflated senses
bringing cheer to my lips.

वक़्त



तेरी रुखसती के बाद वक़्त रुक गया है 
ना  दिन याद ना  घंटे , ना महीने ना साल 
बस वो एक लम्हे पर अटकी हैं 
मेरे नज़रों की सुइयां 
उस दीवार पर   लटकी 
बंद घडी की तरह 
इस  इंतज़ार में 
की तुम पलट कर आ जाओ 
और मेरी बिखरी हुयी ज़िन्दगी को
 फिर से तरतीब -ए -सुकून आ जाए 

Thursday, August 4, 2016

जिद्दी








कल फिर उसे मैंने रंगे हाथों पकड़ा था
ऊपर के कमरे के स्टोर रूम से 
और मेरी आवाज़ सुनते ही
घबरा कर सरपट भागी थी
आज फिर वो दबे पाँव आयी है
मुझसे नज़रे चुराते चुराते
कमरे की अलमारी के बगल में
खिड़की के परदे के पीछे छुपी है
शायद इंतज़ार है एक मौके का
की कब मैं बाहर जाऊं
और वो चुपचाप ऊपर चढ़ जाए
.

हैरान हूँ मैं उसकी दिलेरी पर
मेरी इतनी कड़ी पहरेदारी के बावजूद
हर रोज़ किसी न किसी तरह
वो अपनी कोशिश में कामयाब हो जाती है
और अंदर आने के रास्ते ढूंढ निकालती है
ये उसकी लगन है, या न हार जाने की जिद
हर बार एक नयी उम्मीद लिए
अमरुद के पेड़ से छलांग लगाते हुए
किसी अधखुली खिड़की,
या दरवाजे की ओट से घर के अंदर
फिर दाखिल हो जाती है
.
मुंह में रुई का फाहा दबाये
एक घरोंदे को बंनाने का अरमान लिए
मुझे रोज़ यही प्रेरणा देने
की कोई कितने भी रोड़े अटकाता रहे
मंज़िल तक पहुँचने की चेष्टा में
प्रयासरत आगे बढ़ते ही रहे
बिना हार माने, दृढ़ निश्चय के साथ
चाहे रास्ते बदल बदल कर ही सही
एक रास्ता बंद हुआ तो क्या
कहीं कोई दूसरी खिड़की
या दरवाजा फिर खुला मिलेगा

.
वो मेरी गुरु , एक प्यारी सी
भूरी - काली, चंचल , जिद्दी गिलहरी ।