एक शख्स जो खुदा से भी नायाब लगे
जिसका अक्स ज़ेहन में दायाम रहे
उसके चेहरे में शम्स का गुमान लगे
जिसकी मौजूदगी में फ़रिश्ते का इकराम लगे
जिसका अक्स ज़ेहन में दायाम रहे
उसके चेहरे में शम्स का गुमान लगे
जिसकी मौजूदगी में फ़रिश्ते का इकराम लगे
उसकी खुशबु साँसों में तरन्नुम भरे
जिसकी गुफ्तगू होठों पे तबस्सुम सी सजे
उसकी आँखों मैं रोशन कायनात लगे
जिसकी बाहों मैं जन्नत की जमाल लगे
उसके लम्स से ज़ीस्त को नए आगाज़ मिले
जिसके ज़र्फ़ से हस्ती को नए अंदाज़ मिले
उसके कदमो मैं सर झुका दूँ तो सुकून मिले
जिसकी खिदमत में ज़िन्दगी गुज़रे तो विसाल मिले
Meanings
--------------------------
नायाब - Precious जन्नत - Heaven
ज़ेहन - Mind जमाल - beauty /elegance
दायाम - always लम्स- sense of touch
शम्स - sun ज़ीस्त -life
गुमान - doubt ज़र्फ़ - power
फ़रिश्ते - angel हस्ती -personalty
इकराम - glorification सुकून - peaceful
तरन्नुम - music खिदमत - service
तबस्सुम - flower विसाल- union
जिसकी गुफ्तगू होठों पे तबस्सुम सी सजे
उसकी आँखों मैं रोशन कायनात लगे
जिसकी बाहों मैं जन्नत की जमाल लगे
उसके लम्स से ज़ीस्त को नए आगाज़ मिले
जिसके ज़र्फ़ से हस्ती को नए अंदाज़ मिले
उसके कदमो मैं सर झुका दूँ तो सुकून मिले
जिसकी खिदमत में ज़िन्दगी गुज़रे तो विसाल मिले
Meanings
--------------------------
नायाब - Precious जन्नत - Heaven
ज़ेहन - Mind जमाल - beauty /elegance
दायाम - always लम्स- sense of touch
शम्स - sun ज़ीस्त -life
गुमान - doubt ज़र्फ़ - power
फ़रिश्ते - angel हस्ती -personalty
इकराम - glorification सुकून - peaceful
तरन्नुम - music खिदमत - service
तबस्सुम - flower विसाल- union
No comments:
Post a Comment