Tuesday, February 18, 2014

टूटता तारा ~~~~ ●๋•


आकाश मैं टिमटिमाते अनगिनत तारे 
सबके मन को लगते हैं प्यारे 
हर रात चमकते नील गगन पर 
आकाश कि शोभा बढ़ाते 
चंदा को सब चारों ओर से घेरे 
रोज़ नयी महफ़िल सजाते 
पर एक छोटा सा टूटता तारा 
सब से अलग सब से नयारा 
जो विलीन होने से पहले 
कितने लोगों कि मन्नत पूरी करता हुआ 
खो जाता है कहीं 
अनजान बेनाम बिना कोई पहचान लिए 
असीम अंधेरो मैं गुम होकर 
उस गुमनाम तारे को 
जो अपने अस्तित्व को मिटा कर 
दूसरों को खुशी  दे गया 
मेरा शत-शत प्रणाम !


Saturday, February 8, 2014

Your Love

Your love is like universe ,
with which rotates my day and night.
Its like the flow of river,
 along which I carries the daily chores of life.
 like air that fills the vacuum,
 enveloping around the moments of life.

Your love is like lifeline,
with which tunes my heart and mind.
 Its like the ray of light,
 which gives warmth to my body and soul.
Like energy that keeps me alive,
 giving strength to cope with the struggles of life

Saturday, February 1, 2014

उम्मीद


तेरे आने कि कोई उम्मीद नहीं फिर भी 
हर राह पे चिराग जलाये रखते हैं 
कभी गुज़रे किसी और के संग ही तू
अश्क़ की बूंदों से फूल खिलाये रखते हैं

तुझसे मिलने कि मंज़ूरी नहीं फिर भी
एक अरमान सीने मैं दबाये रखते हैं
कभी मिल जाए अनायास ही कहीं
होठों पे एक हंसी सजाये रखते हैं

तुझे पाने कि हसरत तो नहीं फिर भी
एक आरज़ू दिल मैं छुपाये रखते हैं
कभी दामन छू जाए किस्मत से कहीं
एक लकीर हाथों मैं बनाये रखते हैं

तू भूल जाए , ऐसा तो नहीं फिर भी
अपने चेहरे से चिलमन उठाये रखते हैं
किसी राहगीर से मिल जाए सूरत तेरी
यही सोच कर तलाश अब भी जारी रखते हैं