Monday, February 29, 2016

मैं और तुम




मैं और तुम गर साथ में होते
होती क्या , हर पल तकरार

मंडी में हर सब्जी के ऊपर
क्या होती थी खींचा-तान
तुम बैगन के गुण समझाते
मैं कद्दू का मोल बताती
अंत में लाते भिन्डी- आलू
बैगन -कद्दू वही ताज आते

मैं कहती कुछ लाना है
तुम कहते नहीं जाना है
फिर तुम मुझको खुद ले जाते
मैं कहती अब क्यों जाना है ?
लड़ते-झगड़ते जाते थे
पर हँसते-हँसते आते थे

कभी प्रेम की होती फुहार
कभी मीठी-मीठी मनुहार
कभी रूठते, कभी मनाते
एक दुसरे पर झल्लाते
पर आने वाली हर मुश्किल में
डट कर साथ खड़े हो जाते

जीवन में खट्टी -मीठी बातों के
सिरे-सिरे मिल जाते थे
कुछ बातों के मतलब होते
कुछ बेमतलब के मनमुटाव
पर इस सारी नोक - झोंक में
होते कितने अच्छे पल
मैं और तुम गर साथ में होते
होती थी हर पल झंकार

मंजरी

Thursday, February 18, 2016

एकभूत



बिखर जाने दो इन हवाओं में 
की समन्वय हो जाऊं 
सृष्टि के कण कण से,
और एकभूत हो जाऊं
 परम ब्रह्म में ...... 

तुलसी




हर घर मैं एक तुलसी की ज़रुरत है 

मंजरी को तो चहुँ और बिखरना ही होगा 


रोपने को प्रेम और विश्वास का पौधा 


मंजरी को तो धरती में रमना ही होगा