O nature my friend I look upon thee every now and then in times when I'm not so glee I look above in the sky where my spirits meet you high a small little star smiles at me and sprinkle some magic to forget the twinge O nature my friend I look upon thee every now and then in times when I am flushed with passion I am excited to feel the air carassing me like the lover's arms and soothening my senses to indulge in divine O nature my friend I look upon thee every now and then in times when I entwine with pain and struggle to be free the birds gather around me to chirp and spree I gather all energy and my soul escapes to fly
एक समुन्दर है दर्द का बढ़ा चला आता है डूबेंगे या उतरेंगे मौजों को पता होगा तूफ़ान उठाती हुयी जब आती है लहर बहा ले जाती है किनारों का सबर टूट जाता है सरकती रेत पर खड़े होने का गुमान जमे पैरों को फिर से हिला देती है लहर ना किनारे अजीज अपने ना मौजों का सफ़र तैरते रहने की आजमाईश हमें हुयी है मुक़र्रर
वो सितारा जो हमारा था सब से रोशन सब से उज्जवल हर पल एक नयी दिशा की ओर अग्रसर कुछ नया कर दिखाने की ललक पुलकित, सरल , अविस्मरणीय चमक सोम्य , मधुर, आत्मीय चिंतन मुखर, अटल
सबको मन से अपनाकर सबसे सुख दुःख बाँट कर चला गया एक नयी यात्रा पर फिर कहीं कोई नए स्वरुप मैं जन्म ले फिर आएगा कुछ अलग करने के लिए उस पुण्य आत्मा से मिलना शायद फिर सम्भव हो पायेगा