वो सितारा जो हमारा था
सब से रोशन सब से उज्जवल
हर पल एक नयी दिशा
की ओर अग्रसर
कुछ नया कर दिखाने की ललक
पुलकित, सरल , अविस्मरणीय चमक
सोम्य , मधुर, आत्मीय
चिंतन मुखर, अटल
सबको मन से अपनाकर
सबसे सुख दुःख बाँट कर
चला गया एक नयी यात्रा पर
फिर कहीं कोई नए स्वरुप मैं
जन्म ले फिर आएगा
कुछ अलग करने के लिए
उस पुण्य आत्मा से मिलना
शायद फिर सम्भव हो पायेगा
No comments:
Post a Comment