ये लाल सुर्ख गुलाब और उसके किनारों पे चमकते मोती
जैसे नाज़ुक लबों पर अठखेलियां करती ओस की बूँदें
इन सिमटी हुई पत्तियों पे पानी की मचलती बूंदे
एक दुसरे को आगोश मै लेने को बेताब
पर संकोच से ठिठकी , मँद मँद मुस्काती
कुदरत की हसीं नोक - झोंक है ये
या मासूम सी शरारत है किसी जलधिराज की
.
जैसे नाज़ुक लबों पर अठखेलियां करती ओस की बूँदें
इन सिमटी हुई पत्तियों पे पानी की मचलती बूंदे
एक दुसरे को आगोश मै लेने को बेताब
पर संकोच से ठिठकी , मँद मँद मुस्काती
कुदरत की हसीं नोक - झोंक है ये
या मासूम सी शरारत है किसी जलधिराज की
.
इन् बूंदों की सरगोशियों से लजाती ये पंखुड़ियां
शर्म से बोझिल सुर्ख लाल हुई जाती हैँ
जलतरंग की ध्वनि से मधुर गान की उत्पत्ति मै
एक एक पंखुरी सहभागी बन लय बद्द हो थिरक उठतीं है
ये प्यार के मधुर स्पर्श की भाषा
मूक हो कर भी अस्फुट से शब्दों में उभर आती है
जैसे हृदय से निकलती हुई चैतन्य की प्रतीभा मै
मुखर हो इठलाती हैं , गुनगुनाती हैं
.
शर्म से बोझिल सुर्ख लाल हुई जाती हैँ
जलतरंग की ध्वनि से मधुर गान की उत्पत्ति मै
एक एक पंखुरी सहभागी बन लय बद्द हो थिरक उठतीं है
ये प्यार के मधुर स्पर्श की भाषा
मूक हो कर भी अस्फुट से शब्दों में उभर आती है
जैसे हृदय से निकलती हुई चैतन्य की प्रतीभा मै
मुखर हो इठलाती हैं , गुनगुनाती हैं
.
कली से गुलाब तक आकार लेने मै
ये स्पर्श का एहसास है प्रेम कि अनुभुति का
जिसके अनुराग से मदहोश हो कर
जन्म लेती हैं कुदरत की अनमोल कृतियाँ
हर्ष और उल्लास से हिलोरे लेते हुए
प्रकृति के असीम वैभव को बढाती
सुन्दर अप्रतिम मनोभावों को समेटे
प्रेम के प्रतीक के रूप मै उजागर
जग को अनमोल सन्देश देने के लिये
रचित , एक मनमोहक प्रेमिल गुलाब
ये स्पर्श का एहसास है प्रेम कि अनुभुति का
जिसके अनुराग से मदहोश हो कर
जन्म लेती हैं कुदरत की अनमोल कृतियाँ
हर्ष और उल्लास से हिलोरे लेते हुए
प्रकृति के असीम वैभव को बढाती
सुन्दर अप्रतिम मनोभावों को समेटे
प्रेम के प्रतीक के रूप मै उजागर
जग को अनमोल सन्देश देने के लिये
रचित , एक मनमोहक प्रेमिल गुलाब
No comments:
Post a Comment