Sunday, December 3, 2017

विवाहोत्सव


प्रिय नेहा और प्रतीक ,
तुम्हारा विवाहोत्सव मानो 
शीत  ऋतू में बसंत का आगमन 
वह अपूर्व दिन , जब नेहा तुम 
अप्रतिम सौंदर्य और आकर्षक 
व्यक्तित्व की मलिका 
चहकती  इठलाती कोकिला की भांति 
दुल्हन बन आ रही हो हमारे अंगना 


कहीं स्वप्निल रंगो की बहार है 
तो कहीं उमंगो की आतिशबाजी 
जगमगा रहा है इस मंडप परिसर 
का कोना कोना 
और तुम्हारे स्वागत और आगमन को 
उल्लसित और पुलकित मन से आतुर हम सब 
मन में यही मनोकामना लिए 
सुख और सौभाग्य से परिपूर्ण रहे तुम्हरा जीवन 


उठ रही हैं प्रतीक के  ह्रदय में भी 
स्वप्निल  संसार की अभिलाषाएं 
और मुखर हो रही हैं  मुख मंडल पर 
एक स्निग्ध मुस्कान के रूप में 
दिल में उमड़ते अनुराग से 
गुलाबी नगरी को और गुलाबी करती 
प्रेम और विश्वास के अटूट बंधन से बंधी
 नेहा के प्रतीक तुम्हारी युगल जोड़ी 

- मंजरी- 
२३-११-२०१७ 

Tuesday, November 28, 2017

आधे किस्से




आधे वक्त के आधे किस्से 
कब पूरे होंगे ये हिस्से


कुछ बातों के सर उग जाते 
कुछ के पैर निकल जो आते


तो अपने आप ही चलते रहते 
दिलों के बीच गुफ्तुगू के सिलसिले


Thursday, November 2, 2017

"जन्मदिवस"


( Dedicated to my dearest friend )

प्यारी बीना
तुम्हारा जन्मदिवस मानो बसन्तोत्सव
फूलों की महक से सराबोर हर आँगन 
वह अपूर्व दिन कि ऐसा लगे जैसे
होली और दिवाली दोनों गलबहियाँ डाल
चहकती इठलाती आ धमकी हो
कहीं स्वप्निल रंगो की बहार है
तो कहीं उमंगो की आतिशबाजी
जगमगा रहा है हर मंडप का परिसर
और तुम्हारे स्वागत और आगमन को
उल्लासित और पुलकित मन से
व्याकुल हम सब
नतमस्तक हो वंदन करते ईश को
तुम्हारा गौरव पूर्ण यश
सदैव कीर्तिमान रहे
और स्नेहमयी मूर्त तुम
निश्चल भाव से हर्ष पूर्वक
यूँही आयुष्मान रहो !!

Tuesday, October 10, 2017

दो राही


उफनते दरिया में बहते आये 
जाने कहाँ से 
दो अनजान राही 
कभी डूबते कभी उतराते 
विधि ना जानी


जो थामा हाथ 
मझधार मैं 
हौसले से ठानी 
अब बिना तूफानों से डरे 
गुज़रेगी ये ज़िंदगानी

Wednesday, October 4, 2017

1991 की डायरी


अलमारी को व्यवस्थित करते समय 
फिर मिल गयी तुम्हारी वो 
१९९१ की एक डायरी 
हाँ, तुम्हारी आखिरी डायरी
पर वह सिर्फ एक डायरी नहीं है
उसमे तुम्हारा पूरा अस्तित्व समाया है
.
पहले पन्ने पर लिखा तुम्हारा नाम और पता
हमारा घर , जहाँ आये थे तुम
आखिरी बार उस ताबूत में
खामोश और शिथिल
और फिर वो देह भी सामाप्त
और रह गए तुम बस इस डायरी में सिमट कर
.
बहुत से दोस्तों के नाम , पते, नंबर
और कुछ उनके लिखे पत्र
तुम्हारी मधुर दोस्ती के प्रतीक
शायद , उन्हें तुम आज याद ना हो
पर जीवंत है तुम्हारी दोस्ती
इन पत्रों में बखान स्मृतियों मैं
.
बहुत से बचपन के चित्र
स्कूल और कॉलेज के
डायरी के पन्नो में छुपे हुए
याद दिलाते बचपन के वो दिन
जो हमने गुज़ारे थे साथ
उन्ही गलियों और चौबारों मैं
.
बहुत से कोट्स और कविताएं
जो लिखी थी तुमने कभी
अपने मन के अनकहे भावों को
उकेर कर पन्नो में समोया था
आज भी महकते हैं ये पीले पन्ने
तुम्हारे अस्तित्व के स्पर्श से
.
बहुत से सफलता के परचम
छुए थे तुमने स्कूल और कॉलेज में
पढाई और स्पोर्ट्स के हर क्षेत्र में
हर रेस में सर्वदा प्रथम
ना जाने ज़िन्दगी की रेस से
क्यों आउट हो गए
.
आज फिर मैंने, इस डायरी को
अश्रुपूर्ण नेत्रों से, गले को लगाया है
और प्रेम से सहेज कर फिर से
रख दिया है अपनी अलमारी मैं
तुम साथ हो मेरे , अब भी
! हमेशा रहोगे !
.
तुम्हारी दीदी 

Thursday, September 14, 2017

झूठी आस


( एक चिठ्ठी मोदी जी के नाम )
.
झूठी आस तुम्हारी पे 
कब तक जियें हम नेता जी ( मोदी जी )
.
वर्षो से धन संचय करती माँ का खजाना बँट गया
बेटों के खातों में जाकर उनका रंग बदल गया
जो माँ अब तक शान से जी थी , टुकड़ो की मोहताज़ हुयी
गौ रक्षा की बात करे क्या उनसे, जो अपने माँ को ना बख्शे
खाली झोली, सूखी छाती , खून के आंसू रोती माँ
झूठी आस तुम्हारी पे, कब तक जियेगी ऐसी माँ
.
शिक्षा के मंदिर में अब ग्यान तराजू पर तुलता है
सोने की चिड़िया के खेतों मैं किसान पेड़ पर लटका है
टका सेर भाजी टका सेर खाजा किस्से कहानियों में पढ़ते थे
अपनी आँखों देख लिया अब खून- पसीना एकही मोल
भक्तों के भगवान् भी बिक गए , धर्म की ठेकदारी में
झूठी आस तुम्हारी पे, कब तक टिकेगी धरती माँ
.
माँग - छीन कर लोगों से नेताओं के साम्राज्य संवर गए
जिनके सर से छत भी हट गयी , ज़िंदा वो कंकाल रह गए
पढ़ लिख कर है युवा भटकता, पुश्तैनी रोजगार भी छिन गए
अर्थ-क्रांति बनी भ्रान्ति , भ्रष्टाचारी सिरमौर बन गए
वर्तमान बिखर गया गर्द में , और भविष्य अन्धकार में
झूठी आस तुम्हारी से , हम भरपाये नेता जी ( मोदी जी )

Friday, August 11, 2017

माँ




माँ , तुम ही  हो जननी भी 
माँ , तुम ही हो सृष्टि भी 


अपने मातृत्व की धरती पर 
लहू से अपने सींच कर 
तुमने  हमे आकार दिया 
अपनी साँसों की गर्मी से 
प्राणो का संचार किया 

अपनी थाली के भोजन से 
हमे तृप्त  करने को तुमने 
खुद से पहले हमे खिलाया 
उदर हमारा भरने की खातिर 
अपना निवाला भी तज दिया 

ज्वर चढ़े , या बाधा कोई 
मेरी पीड़ा खुद पर झेल 
हर विपदा की ढाल बनी 
रात- रात भर जाग के स्वयं 
हमे चैन की लोरी दी 

अपने अंश के टुकड़े को 
दूजे घर मैं ब्याह दिया 
मुस्कान मैं आंसू छुपा के अपने 
किसी और के घर की बेटी को 
अपने अंग लगा लिया 

कभी प्रेम से, कभी डाँट  कर 
गुरु समान प्रखरता से 
मार्ग प्रशस्त कराया है 
अपने जीवन के अनुभव से 
हमको सबल बनाया है 


माँ, तुम ज्ञान की गंगा हो 
जीवन के हर रूप से तुमने 
परिचय हमे कराया है 
दुःख और सुख में सामंजस्य 
करना हमे सिखाया है 

माँ , तुम ही  हो जननी भी 
माँ , तुम ही हो सृष्टि भी 




Tuesday, July 11, 2017

मसरूफ




दो हिस्सों में बटी ज़िन्दगी में
मसरूफियत बहुत है 
किसी की महकती यादों में 
किसी के दिए हुए घावों मैं 
हर रोज़ 
बेशकीमती पलों को मेहफ़ूज़ रखना है
और खुले जख्मो की खंदक को भरना है 
कभी कुछ सहेजना है
कभी कुछ सुधारना है
कुल मिला कर ये कहूं की
वक़्त के द्वारा 
की गयी तोड़ फोड़ से 
रख रखाव बहुत है 

Thursday, June 8, 2017

जाने कैसे





इतनी चुप मैं हो गयी कैसे ?
खुद से बाते करते करते।
टूट के सपने चुभ ना जाएँ,
जाने सब कब सो गए कैसे ?
जाने कैसे ? जाने कैसे ?

सांसें गिरवी हो गयी कैसे ?
दिल का पहरा करते करते।
आँख से आंसू गिर न पाए ,
मन जी भर के रो लिया कैसे ?
जाने कैसे ? जाने कैसे ?

इतने हिस्से बाँट गयी कैसे ?
पग पग संभल के चलते चलते।
जख्म किसी को दिख ना जाएँ।,
दर्द ही मरहम बन गया कैसे ?
जाने कैसे ? जाने कैसे ?
****************************
खुद को जान लिया यूँ कैसे ?
तेरा चेहरा पढ़ते पढ़ते।
ना कोई कस्मे ,ना कोई बंधन,
मन के धागे जुड़ गए कैसे ?
जाने कैसे ? जाने कैसे ?

Wednesday, May 10, 2017

जवाब



मखमली रात को मदहोश करती चंपा की खुशबू 
बारिश की टिप -टिप पे लय देती साँसों की सरगम 
बेपरवाह बिखरे काले रेशम के धागे 

सफ़ेद चादर पे खींचते अरमानो के खाके
.
आज फिर उसने गीले बालों को धो कर खुला छोड़ दिया है
और बेसुध सी खोयी है मन में फूटते सपनो के फव्वारे में
एक अलसायी सी अंगड़ाई लेकर खोली जो आँखें
हंसने लगी कमरे की चारों दीवारे
.
नहीं आज नहीं डरेगी, ना ही चिड़ेगी इनकी हंसी से
और शामिल हो गयी उसी अठ्ठाहस में
रंग डाले एक एक कर सारे कोरे पन्ने
हर पन्ने पर उकेरती मन की तस्वीर
.
कहीं प्रेम और समर्पण , कहीं दर्द की साझेदारी
कहीं उमंगों की महफ़िल, कहीं ज़िन्दगी की जिजीविषा
अवाक थी दीवारे और मूक थी रात
दे रही थी रचनाये उनकी हर हंसी का जवाब 

Saturday, April 15, 2017

शून्यता


.
हूक अब भी उठती है 
पर कंठ से शब्द नहीं फूटते 
बस मन के अंदर उमड़ घुमड़ कर 

भरे भरे बादल बिन बरसे
भाप से सीधे बर्फ हो जाते हैं।
शीतलता ठंडक देती है ,
पर बिना पानी के प्यास नहीं बुझती।
.
पीर अब भी होती है
पर आँख नम नहीं होती
कब सिमट गया वो उद्धण्ड़ झरना
जो दिल की दीवारों से हिलोरे लेकर
छलक छलक जाया करता था।
मर्यादा संयम देती है ,
पर बिना बहाव के मंज़िल नहीं मिलती।
.
विचार अब भी सुलगते है
पर आंच नहीं लगती
बुझी बुझी सी राख में
दबी चिंगारी को भड़काने
अब आंधी नहीं आया करती।
शून्यता शान्ति देती है ,
पर बिना हवा के सांस नहीं चलती।

Wednesday, April 12, 2017

ख्वाहिशें





ख्वाहिशें सिमट कर रह जाती हैं
सहमी हुयी सी, .... अधूरी सी
आवश्यकताओं और अनावश्यकताओं के 
भंवर जाल में फंस कर
कसमसाती सी ....बेबस सी
बस कल और आज की उम्मीद मैं
इंतज़ार की घड़ियाँ गिन गिन कर
पूरी होने की आस पथरीली आँखों में लिए
सिसकती हुयी ... दम तोड़ती हुयी
दफ़न हो जाती हैं मन के किसी बियाबान कोने मैं

Thursday, March 23, 2017

भीगी - भीगी होली



अर्शी , ओ अर्शी 
मेरी आवाज़ कानो मैं पड़ते ही 
ढाई साल की नन्ही अर्शी माँ का हाथ खींचते हुए आयी 
जल्दी चलो माँ, आंटी बुला रही हैं
बगल के घर के पिछवाड़े का दरवाजा खुला
और दोनों घरों के दालान के बीच बनी
दो फुट की दीवार के पास आकर
नन्ही अर्शी कौतहुल से मुझे देखने लगी
.
मैंने जैसे ही गुझिया, दही वड़े
और पूरी आलू से सजी प्लेट को
" हैप्पी होली अर्शी" कहते उसके सामने बढ़ाई
अर्शी का चेहरा दही वड़े की तरह चमक उठा
और उसके चेहरे की मुस्कराहट मैं बिखरते
चटनी, सोंठ, और मसाले के रंग
और उन सारे रंगों की छटा से रंगीन होता
मेरे मन का हर कोना - कोना
.
आज इतनी सारी चीजे आंटी
हां , आज होली है ना बेटा अच्छी तरह से खाना
और उसके बाद ये ठंडाई भी पी लेना
नन्हे हाथों से गिलास थामते अर्शी के हाथ
हर रोज़ के रोटी और अचार की जगह
आज इतने सारे व्यंजन
माँ - बेटी के गद -गद ह्रदय से बरसते भाव
मुझे पूरा सराबोर कर गए
.
और इस तरह से मनी मेरी
इस बार की भीगी - भीगी होली,
एक सार्थक होली।