खिल जाते हैं गुलशाद पत्थरो में भी
कुछ बीजों को तूफ़ान ही सैर कराते हैं
दब कर किसी खंदक के पसीजे दिल में
बे इरादन ही अंकुर पनप जाते हैं
अजीब करिश्मा है कुदरत का
प्रचंड सूरज की अग्नि से जहाँ
सारी वनस्पति मुंह लटका लेती हैं
ये ढीठ जाने कैसे आयुष पाते हैं
बवंडर के आवेश में हिचकोले खाते
लम्बे चौड़े दरख़्त भी धराशायी हो जाते हैं
पर बिना किसी ठौर -सहारे के भी
ये निर्लज ऐसे में भी मुस्काते हैं
हिल नहीं पाती है इनकी अटल जिजीविषा
नख शिख तक पानी मैं डूब डूब कर
नाग फनी उठा फिर तन जाते हैं
काँटों की खलिश से रक्त रंजित
अपने ही लहू से निखर जाते हैं
इनका कोई क्या बिगाड़ेगा
ये तो पैरो तले रुंद कर भी
एक से हज़ार हो जाते हैं
2 comments:
जीवन चलने का नाम
चलते रहो सुबहो-शाम
कुछ यही कह जाते है
तभी तो अटल जिजीविषा कहलाते है
जीवन चलने का नाम
चलते रहो सुबहो-शाम
कुछ यही ये हमे दे जाते है
तभी तो अटल जिजीविषा कहलाते है
Post a Comment