ग्रहण
बहुत शौक था उसे
ग्रहण देखने का
दिन मैं रात
और रात मैं दिन
सब उलट फेर हो जाना
जो कोई ना करे
बस वही है करना
सीधी राहों पर
उलटे पैरों चलना
और उलट गए
ज़िन्दगी के मायने
पूर्ण ग्रहण के
असीम अन्धकार मैं
चाँद की परछाई को
अपने आगोश मैं लिए
घेरे मैं घूमती
आधी अधूरी चाँदनी
No comments:
Post a Comment