आज फिर तेरी याद ने दस्तक दी है
सुकून से मुस्कुराये भी हम हैं
की तू जहाँ है खुश है
फिर क्यों इन आँखों से
ये बूँदें बरसी हैं
शायद ये बताने के लिए
की नमी भी ज़रूरी है
इस पौधे को हरा रखने के लिए
आज फिर तेरी याद ने दस्तक दी है
तेरी तस्वीर से दो बातें भी की हैं
की तू जहाँ है आबाद है
फिर क्यों इस दिल में
ये कम्पन हुयी है
शायद ये जताने के लिए
की सासें भी ज़रूरी है
इस जान को बसा रखने के लिए
आज फिर तेरी याद ने दस्तक दी है
1 comment:
Aaj phir teri yaad ne dastak di hai
ke tum door ho, apni marji se ho
phir kyun ye baahein
tere aalingan ko tarsati hai
shaayad ye jataane ke liye
ke (tere pyaar ki) tapish bhi jaroori hai
is rooh ko garmaane ke liye
Aaj phir teri yaad ne dastak di hai
Post a Comment