Sunday, September 25, 2016

सुनीता



Dedicated to my dearest friend Sunita
आओ आज तुम्हे हम बताये की कौन है सुनीता
.
सादगी पसंद, हंसमुख, ताजगी से भरी 
सुबह सवेरे तुम्हे जगाती ओस की बूँद है सुनीता
जीवन के पथ पर आगे बढ़ने का हौंसला देती
एक मजबूत मील का पत्थर है सुनीता
.
सबको अपने साथ लिए मुस्कुराती हुयी
मिठास से भरी कोयल की बोली है सुनीता
दोस्तों में खुशियां बांटती , हमसफ़र
गलतियों को माफ़ करती मोम की डली है सुनीता
.
प्यार और विश्वास के डोर को मजबूत करती
रंगीन धागों से बनी तस्वीर है सुनीता
इरादों की पक्की , दिल से सच्ची
संगीत की मधुर तान है सुनीता
.
और अर्नलगं बातें करने वालों के लिए
ज़िन्दगी का करारा सबक है सुनीता

( अर्नलगं - बेमतलब, फ़ालतू / unnecessary, meaningless ) 

No comments: